Posts

Showing posts from December, 2020

पति प्राप्ति हेतु श्लोक -

&nbsp ;पति प्राप्ति हेतु श्लोक -        ‘हे गौरि ! शंकरार्धांगि ! यथा त्वं शंकरप्रिया ।       तथा मां कुरु कल्याणि कान्तकान्तां सुदुर्लभाम्। अर्थात-  हे गौरी, शंकर की अर्धांगिनी !  जिस प्रकार तुम शंकर की प्रिया हो, उसी प्रकार हे कल्याणी ! मुझ कन्या को  दुर्लभ वर प्रदान करो। यह देवी पार्वती का मंत्र है जिसमें भगवती पार्वती से यह  प्रार्थना की जाती है की जैसे वह भगवान् शंकर को प्रिय हैं  वैसा ही सुदुर्लभ मनोवांछित वर वह हमें प्रदान करें और  आशीर्वाद प्रदान करें | जो कन्या इस पार्वती मंत्र का एकाग्रचित्त से 108 बार पाठ करती है, उसे शीघ्र ही भगवती देवी मनोवांछित वर प्रदान  करती है और उसके विवाह में आने वाली सभी अडचनें और बाधाएं दूर हो जाती हैं |   इस मंत्र साधना को किसी भी शुभ दिन या मंगलवार से शुरू किया जा सकता है | स्नानादि से निवृत हो कर प्रातः लाल रंग के वस्त्र पहन कर लाल आसन पर सुखासन में बैठें| माँ गौरी को लाल रंग के पुष्प से पूजा करें | धूप और दीप जलायें | मनोवांछित पति की कामना के लिए संकल्प करें और  लाल...

विवाह के योग हेतु उपाय

 इन ज्योतिषीय और तांत्रिक उपाय करने से विवाह के योग बनने लगते हैं- 1. हर बुधवार को गाय को हरा चारा डाले।  2. बृहस्पति की पूजा और व्रत शादी का मार्ग प्रशस्त करने में बहुत लाभदायक होते है।** • गुरु को रत्न द्वारा बली करने हेतु- सुनैला*/पुखराज सोने अथवा चांदी में धारण करें।  • वीरवार को केले के वृक्ष की पूजा करनी चाहिए और केले को नहीं खाना चाहिए।  • जल्दी शादी के लिए इच्छुक व्यक्ति को हर गुरुवार एक गाय को गेहूं के आटे से बनी दो रोटी गुड़ के साथ देनी चाहिए।  3. भगवान शिव और उनकी पत्नी पार्वती की हर सोमवार/ रोज पूजा करें और उन्हें जल, कच्चे दूध, बेल पत्र, चावल के दाने, सिंदूर चढ़ाए जिससे विवाह के लिए मार्ग जल्दी प्रशस्त हो जाता है। • रुद्राक्ष की माला से हर रोज 108 बार "ओम नमः शिवाय" का जाप भी शादी के मार्ग में आने वाली बाधा को हटाने में लाभकारी है। • रामचरित मानस में हर रोज बालकाण्ड में शिव और पार्वती के विवाह से संबंधित छंद पढ़ने से जल्दी शादी की इच्छाओं को पूरा कर सकते है।  • लाल धागे में संस्कार कर 7मुखी रुद्राक्ष शिवजी की पूजा करके धारण करें।* अन्य उपाय-...