विवाह के योग हेतु उपाय

 इन ज्योतिषीय और तांत्रिक उपाय करने से विवाह के योग बनने लगते हैं-

1. हर बुधवार को गाय को हरा चारा डाले। 

2. बृहस्पति की पूजा और व्रत शादी का मार्ग प्रशस्त करने में बहुत लाभदायक होते है।**

• गुरु को रत्न द्वारा बली करने हेतु- सुनैला*/पुखराज सोने अथवा चांदी में धारण करें। 

• वीरवार को केले के वृक्ष की पूजा करनी चाहिए और केले को नहीं खाना चाहिए। 

• जल्दी शादी के लिए इच्छुक व्यक्ति को हर गुरुवार एक गाय को गेहूं के आटे से बनी दो रोटी गुड़ के साथ देनी चाहिए। 


3. भगवान शिव और उनकी पत्नी पार्वती की हर सोमवार/ रोज पूजा करें और उन्हें जल, कच्चे दूध, बेल पत्र, चावल के दाने, सिंदूर चढ़ाए जिससे विवाह के लिए मार्ग जल्दी प्रशस्त हो जाता है।

• रुद्राक्ष की माला से हर रोज 108 बार "ओम नमः शिवाय" का जाप भी शादी के मार्ग में आने वाली बाधा को हटाने में लाभकारी है।

• रामचरित मानस में हर रोज बालकाण्ड में शिव और पार्वती के विवाह से संबंधित छंद पढ़ने से जल्दी शादी की इच्छाओं को पूरा कर सकते है। 

• लाल धागे में संस्कार कर 7मुखी रुद्राक्ष शिवजी की पूजा करके धारण करें।*

अन्य उपाय- 

• रिश्ते के लिए जब लड़के और लड़की को मिलाए तो उन्हें दक्षिण दिशा का सामना करते हुए बैठना चाहिए। 

• ऐसा माना जाता है कि विवाह योग्य लड़के या लड़की के बिस्तर के नीचे  स्क्रैप या लोहे का संचय नहीं होना चाहिए।

• जब तक शादी न हो जाये तब तक हर सोमवार 1250 ग्राम (सवा किलो) पीली दाल और सवा लीटर कच्चे दूध का दान किया जाना चाहिए।  

• विवाह के रास्ते में सभी बाधाओं को दूर करने के लिए एक पूर्णिमा की रात को एक बरगद के पेड़ के चारों ओर 108 चककर लगाएं। शादी के मार्ग में आने वाली सारी बाधा निष्फल हो जाएंगी। 


            सुलक्षणा पत्नी की प्राप्ति के लिए मंत्र - 

    दुर्गा जी की फ़ोटो या प्रतिमा के समक्ष  स्नान-ध्यान कर पूजा करें। फिर स्वतिक की माला पर निम्न मंत्र का लाल कम्बल या कुशा के आसन पर बैठकर संकल्प ले कर पाठ करें-

        पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानु-सारिणीम्।

        तारिणीं दुर्गसंसार सागरस्य कुलोद्-भवाम्।। 


          -------------------------------------------------------- 

             लड़की के विवाह हेतु - 

1) लड़की की शादी के मामले में देरी हो रही है, तो उसकी शादी वार्ता के दौरान शुक्रवार को सफेद और गुरुवार को पीले कपड़े पहनने के लिए दे तो यह शादी की बात बनने के लिए बेहतर है। 4 सप्ताह के लिए यह करें तो निश्चित रूप से अच्छा प्रस्ताव मिल जाएगा।

2) जब भी लड़की को कोई लड़के वाले देखने आये तो उसे लाल रंग की पोशाक पहननी चाहिए जिससे सकारात्मकता उत्पन्न होती है।

3) यदि शादी के कार्यों में भाग लेने मेहंदी की रस्म में आप जाए तो अगर जिस लड़की की शादी है उसके हाथ से थोड़ी सी महेंदी लगवा ले तो कहा जाता है कि उसकी शादी जल्दी ही हो जाती है। यह शुभ माना जाता है और एक अच्छी किस्मत आकर्षण है। 


Comments

Popular posts from this blog

गुरु उपाय (Jupiter Remedy)

केतु उपाय (Ketu Remedy)

मंगल उपाय (Mars Remedy)