राहु उपाय (Rahu Remedy)
राहु उपाय (Rahu Remedy) (1) पूजन- 1. राहु के आराध्य देव भैरव जी की आराधना करें, उन्हें गुड़ और बेसन का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करें। अंत मे कुत्ते को खाने के लिए दें। 2. निम्न मंत्र का जाप 108 बार प्रतिदिन करें- ॐ छ्रां छ्रीं छ्रौं सः राहुवे नमः। अथवा ॐ रां राहवे नमः। 3. हनुमान जी के बजरंग बाण/ संकटमोचन का पाठ करें। (2) दान- भैरव जी की पूजा कर निम्न वस्तुएं शनिवार को दान दें। संभव हो तो यह दान कुष्ट रोगी हो दें। 1. उड़द (काली) दान 2. तिल/ तिल तेल 3. नीला वस्त्र (3) अन्य टोटके- मछली/ चींटी को खाना दें। शनिवार को देवस्थान की सेवा/ सफाई करें।
Comments
Post a Comment