बुध उपाय (Mercury Remedy)
बुध उपाय (Mercury Remedy)
1) पूजन
• दुर्गा चालीसा/
दुर्गा सप्तशती के 5 और 11 अध्याय का पाठ कुंजिका स्तोत्र के बाद नित्य करें।
• श्री विष्णु जी की आराधना करें।
2) दान-
बुधवार के दिन दोपहर के समय संभव हो तो किसी छात्र को निम्न वस्तुएँ दान दें-
• हरा वस्त्र, मूंग की दाल, घी, भोजन।
• गाय को चारा खिला सकते हैं।
3) मंत्र-
ॐ बुं बुधाय नमः।
ॐ ऐं श्रीं बुधाय नमः।
ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौम् सः बुधाय नमः।
108 बार जाप स्फटिक की माला से।
धार्मिक संस्थान को दान दें।
कुंवारी कन्या
का पूजन करें।
Comments
Post a Comment