शनि उपाय (Saturn Remedy)
शनि उपाय (Saturn Remedy)
1) दान-
*ज्येष्ठ शनिवार के दिन काला वस्त्र सवा मीटर, काली दाल सवा किलो, सरसो तेल, लोहा।
2) पूजन-
• शिवजी के भैरव रूप की आराधना करें।
*हनुमान चालीसा का पाठ।
*शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष को जल चढ़ाएं।
ॐ शं शानिश्चराय नमः मंत्र का यथाशक्ति जाप।
*भोजन का प्रथम ग्रास गाय को खिलाएं।
अथवा
• सरसो के तेल से चुपड़ी रोटी काले कुत्ते को डालें।
• शनिवार को देवस्थान की सेवा/
सफाई करें।
Comments
Post a Comment